मै जहाँ  रहू , मै  कही  भी  हु 
तेरी  याद  साथ  है 
जाने  किसकी  तलाश  उनकी  आँखों  में  थी 
आरजू  के  मुसाफिर  भटकते  रहे 
जितने  भी  वो  चले , उतने  ही  बिछ  गए  राह में  फासले 
ख्वाब  मंजिल  थी , और  मंजिले  ख्वाब  थी 
रास्तों  से  निकलते  रहे  रास्ते 
जाने  किस  वास्ते  आरजू  के  मुसाफिर  भटकते  रहे 
मै  जहाँ  रहू , मै  कही  भी  हु , तेरी  याद  साथ  है 
किसी  से  कहू , के  नहीं  कहू , यह  जो  दिल  की  बात  है 
कहने  को  साथ  अपने  एक  दुनीया  चलती  है 
पर  छुपके  इस  दिल  में  तन्हाई  पलती  है 
बस  याद  साथ  है , (तेरी  याद  साथ  है  -3)
मै  जहा  रहू , मै  कही  भी  हु , तेरी  याद साथ  है 
कोई  पुराणी  याद  मेरा  रास्ता  रोके  मुझसे  कहती  है 
इतनी  जलती  धुप  में  यु  कब  तक  घूमोगे 
आवो  , चलके  बीते  दिनों  की  छाँव  में  बैठे 
उस  लम्हे  की  बात  करे , जिसमे  कोई  फूल  खिला  था 
उस  लम्हे  की  बात  करे  के 
जिसमे  किसे  आवाज  की  चांदी  खनक  उठी  थी 
उस  लम्हे  की  बात  करे  के , जिसमे  किसी  नजरो  के  मोती  बरसे  थे 
कोई  पुराणी  याद  मेरा  रास्ता  रोके  मुझसे  कहती  है 
इतनी  जलती  धुप  में  यु  कब  तक  घूमोगे 
कही  तोह  दिल  में  यादो  की , एक  सूली  गद  जाती  है 
कही  हर  एक  तस्वीर  भाहूत  ही  धुंदली  पद  जाती  है 
कोई  नयी  दुनीया  के  नए  रंगों  में  खुश  रहता  है 
कोई  सब  कुछ  पाके  भी  यह  मन  ही  मन  कहता  है 
कहने  को  साथ  अपने  एक  दुनीया  चलती  है 
पर  छुपके  इस  दिल  में  तन्हाई  पलती  है 
बस  याद  साथ  है , (तेरी  याद  साथ  है  -3)
सच  तो  यह  है  कसूर  अपना  है , चाँद  को  छुने  की  तमन्ना  की 
आसमान  को  जमीं  पर  माँगा , फूल  चाहा  की  पथ्थरो  पे  खिले 
कांटो  में  की  तलाश  खुशबु  की , आरजू  की  के  आग  ठंडक  दे 
बर्फ  में  धुन्दते  रहे  गर्मी , ख्वाब  जो  देखा  चाहा  सच  हो  जाए 
इसकी  हमको  सजा  तो  मिलनी  ही  थी , सच  तो  यह  है  कसूर  अपना  हैं 
कही  तो  बीते  कल  की  जड़े , दिल  में  ही  उतर  जाती  है 
कही  जो  धागे  टूटे  तो मालाए बिखर   जाती 
कोई  दिल  में  जगह  नयी , बातो  के  लिए  रखता  है 
कोई  अपनी  पलकों  पर  यादो  के  दिए  रखता  है 
कहने  को  साथ  अपने  एक  दुनीया  चलती  है 
पर  छुपके  इस  दिल  में  तन्हाई  पलती  है 
बस  याद  साथ  है , (तेरी  याद  साथ  है  -3)
 
 
No comments:
Post a Comment