कहना ही क्या : बॉम्बे (1995)

कहना ही क्या
ये नैन एक अन्जान से जो मिले
चलने लगे, मोहब्बत के जैसे ये सिलसिले
अरमां नये ऐसे दिल में खिले
जिनको कभी मैं ना जानूं
वो हमसे, हम उनसे कभी ना मिले
कैसे मिले दिल ना जानूं
अब क्या करें
क्या नाम लें
कैसे उन्हे मैं पुकारूं

पहली ही नजर में कुछ हम, कुछ तुम
हो जातें है यूं गुम
नैनों से बरसे रिम-झिम, रिम-झिम
हमपे प्यार का सावन
शर्म थोड़ी-थोड़ी हमको, आये तो नज़रें झुक जाएँ
सितम थोड़ा-थोड़ा हमपे, शोख हवा भी कर जाये
ऐसी चली, आँचल उड़े, दिल में एक तूफ़ान उठे
हम तो लुट गये खड़े ही खड़े
कहना ही क्या...

इन होंठों ने माँगा सरगम, सरगम
तू और तेरा ही प्यार है
आँखें ढूंढे है जिसको हर दम, हर दम
तू और तेरा ही प्यार है
महफ़िल में भी तन्हां है दिल ऐसे, दिल ऐसे
तुझको खोना दे, डरता है ये ऐसे, ये ऐसे
आज मिली, ऐसी खुशी, झूम उठी दुनिया ये मेरी
तुमको पाया तो पाई ज़िन्दगी
कहना ही क्या...

सांस में तेरी सांस मिली तो - जब तक है जान (2012)

सांस में तेरी सांस मिली तो
मुझे सांस आई
रूह ने छू ली जिस्म की खुश्बू
तू जो पास आई

कब तक होश संभाले कोई
होश उड़े तो उड़ जाने दो
दिल कब सीधी राह चला है
राह मुड़े तो मुड़ जाने दो
तेरे ख़याल में डूबके अक्सर
अच्छी लगी तन्हाई
सांस में तेरी...

रात तेरी बाँहों में कटे तो
सुबह बड़ी हलकी लगती है
आँख में रहने लगे हो क्या तुम
क्यूँ छलकी-छलकी लगती है
मुझको फिर से छू के बोलो
मेरी कसम क्या खाई
सांस में तेरी...

हीर हीर ना आँखों अड़ियो -जब तक है जान (2012)

हीर हीर ना आँखों अड़ियो
मैं ते साहेबा होई
घोड़ी ले के आवे लै जाए
हो मैनू लै जाए मिर्ज़ा कोई

ओहदे जे ही मैं, ते ओह मेरे वरगा
हंसदा-ए सजर-सवेरे वरगा
अन्खां बंद कर लै ते
ठन्डे हनेरे वरगा
ओहदे जे ही मैं, ते ओह मेरे मिर्ज़ा वरगा
हीर हीर ना...

नाल नाल टुर ना ते विथ रखणा
हद रख लेणा विच दिल रखणा
छाँवे-छाँवे पावे असी तेरी
पर छाँवे टुर ना
ओहदे जे ही मैं ते ओ मिर्ज़ा मेरे वरगा
हीर हीर ना...

जिया, जिया रे जिया रे - जब तक है जान (2012)

चली रे, चली रे
जुनूं को लिए
कतरा, कतरा
लम्हों को पीये
पिंजरे से उड़ा
दिल का शिकरा
खुदी से मैंने इश्क किया रे
जिया, जिया रे जिया रे

छोटे-छोटे लम्हों को
तितली जैसे पकड़ो तो
हाथों में रंग रह जाता है
पंखों से जब छोडो तो
वक़्त चलता है
वक़्त का मगर रंग
उतरता है अक्किरा
उड़ते-उड़ते फिर एक लम्हा
मैंने पकड़ लिया रे
जिया जिया रे जिया रे...

हलके-हलके पर्दों में
मुस्कुराना अच्छा लगता है
रौशनी जो देता हो तो
दिल जलाना अच्छा लगता है
एक पल सही, उम्र भर इसे
साथ रखना अक्किरा
ज़िन्दगी से फिर एक वादा
मैंने कर लिया रे
जिया जिया रे जिया रे...

तेरे लिए - वीर ज़ारा (2004)

तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये
तेरे लिए, तेरे लिए

ज़िंदगी, ले के आई है
बीते दिनों की किताब
घेरे हैं, अब हमें
यादें बे-हिसाब
बिन पूछे, मिले मुझे
कितने सारे जवाब
चाहा था क्या, पाया है क्या
हमने देखिए
दिल में मगर...

क्या कहूँ, दुनिया ने किया
मुझसे कैसा बैर
हुकुम था, मैं जियूं
लेकिन तेरे बगैर
नादां हैं वो, कहते हैं जो
मेरे लिए तुम हो गैर
कितने सितम, हम पे सनम
लोगों ने किए
दिल में मगर...

कजरा मुहब्बत वाला - किस्मत (1968)

कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला, कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

मोटर न बंगला माँगूँ, झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

जब से है देखा तुझको, हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी, आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला, उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

नैन से नैनों को मिला - तेरा चेहरा (2002)

नैन से नैनों को मिला
काहे को सताए है आ भी आ
नैन से नैनों को...

देख ना यूँ बेरुख़ी से
आज तो नज़र मिला दे
है क़सम तुझे दीवानी
प्यार का कोई सिला दे
जबसे तेरी आँखें झुकी हैं
तबसे मेरी साँसें रुकी हैं
चोरी-चोरी ख़्वाबों में आ भी जा
नैन से नैनों को...

कह रही है मेरी मोहब्बत
थोड़ा सा क़रार दे-दे
सिर्फ़ ये मेरी है चाहत
चैन मुझको यार दे-दे
हर धड़कन गाने लगी है
बन के नशा छाने लगी है
धीरे-धीरे बाँहों में आ भी जा
नैन से नैनों को...

आ लौट के आजा मेरे मीत - रानी रूपमती (1957)

आ लौट के आजा मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं

बरसे गगन मेरे, बरसे नयन
देखो तरसे है मन, अब तो आजा
शीतल पवन ये लगाये अगन
हो सजन अब तो मुखड़ा दिखा जा
तूने भली रे निभायी प्रीत
तुझे मेरे गीत...

इक पल है हँसना, इक पल है रोना
कैसा है जीवन का खेला
इक पल है मिलना, इक पल बिछुड़ना
दुनिया है दो दिन का मेला
ये घडी न जाए बीत
तुझे मेरे गीत...

तुम तो ठहरे परदेसी (1998)

तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे
सुबह पहली गाड़ी से, घर को लौट जाओगे
सुबह पहली गाड़ी से...

जब तुम्हें अकेले में मेरी याद आएगी
(खिंचे खिंचे हुए रहते हो, ध्यान किसका है
ज़रा बताओ तो ये इम्तेहान किसका है
हमें भुला दो मगर ये तो याद ही होगा
नई सड़क पे पुराना मकान किसका है)
जब तुम्हें अकेले में मेरी याद आएगी
आँसुओं की बारिश में तुम भी भीग जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी...

ग़म की धूप में दिल की हसरतें न जल जाएं
(तुझको देखेंगे सितारे तो ज़िया मांगेंगे
और प्यासे तेरी जुल्फों से घटा मांगेंगे
अपने कांधे से दुपट्टा न सरकने देना
वरना बूढ़े भी जवानी की दुआ मांगेंगे (ईमान से))
ग़म की धूप में दिल की हसरतें न जल जाएं
गेसुओं के साए में कब हमें सुलाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी...

मुझको क़त्ल कर डालो शौक़ से मगर सोचो
(इस शहर-ए-नामुराद की इज़्ज़त करेगा कौन
अरे हम भी चले गए तो मुहब्बत करेगा कौन
इस घर की देखभाल को वीरानियां तो हों
जाले हटा दिये तो हिफ़ाज़त करेगा कौन)
मुझको क़त्ल कर डालो शौक़ से मगर सोचो
मेरे बाद तुम किस पर ये बिजलियां गिराओगे
तुम तो ठहरे परदेसी...

यूं तो ज़िंदगी अपनी मैकदे में गुज़री है
(अश्क़ों में हुस्न-ओ-रंग समोता रहा हूँ मैं
आंचल किसी का थाम के रोता रहा हूँ मैं
निखरा है जा के अब कहीं चेहरा शऊर का
बरसों इसे शराब से धोता रहा हूँ मैं)
(बहकी हुई बहार ने पीना सिखा दिया
पीता हूँ इस गरज़ से के जीना है चार दिन
मरने के इंतज़ार ने पीना सीखा दिया)
यूं तो ज़िंदगी अपनी मैकदे में गुज़री है
इन नशीली आँखों से कब हमें पिलाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी...

क्या करोगे तुम आखिर कब्र पर मेरी आकर
जब तुम से इत्तेफ़ाकन मेरी नज़र मिली थी
अब याद आ रहा है, शायद वो जनवरी थी
तुम यूं मिलीं दुबारा, फिर माह-ए-फ़रवरी में
जैसे कि हमसफ़र हो, तुम राह-ए-ज़िंदगी में
कितना हसीं ज़माना, आया था मार्च लेकर
राह-ए-वफ़ा पे थीं तुम, वादों की टॉर्च लेकर
बाँधा जो अहद-ए-उल्फ़त अप्रैल चल रहा था
दुनिया बदल रही थी मौसम बदल रहा था
लेकिन मई जब आई, जलने लगा ज़माना
हर शख्स की ज़ुबां पर, था बस यही फ़साना
दुनिया के डर से तुमने, बदली थीं जब निगाहें
था जून का महीना, लब पे थीं गर्म आहें
जुलाई में जो तुमने, की बातचीत कुछ कम
थे आसमां पे बादल, और मेरी आँखें पुरनम
माह\-ए\-अगस्त में जब, बरसात हो रही थी
बस आँसुओं की बारिश, दिन रात हो रही थी
कुछ याद आ रहा है, वो माह था सितम्बर
भेजा था तुमने मुझको, तर्क़-ए-वफ़ा का लेटर
तुम गैर हो रही थीं, अक्टूबर आ गया था
दुनिया बदल चुकी थी, मौसम बदल चुका था
जब आ गया नवम्बर, ऐसी भी रात आई
मुझसे तुम्हें छुड़ाने, सजकर बारात आई
बेक़ैफ़ था दिसम्बर, जज़्बात मर चुके थे
मौसम था सर्द उसमें, अरमां बिखर चुके थे
लेकिन ये क्या बताऊं, अब हाल दूसरा है
अरे वो साल दूसरा था, ये साल दूसरा है
क्या करोगे तुम आखिर कब्र पर मेरी आकर
थोड़ी देर रो लोगे और भूल जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी...

क्या यही प्यार है : रॉकी (1981)

क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं, वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है

पहले मैं समझा, कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना, कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी, चाँद निकलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है...

कैसे भूलूँगी, तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से, जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई, ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है...

जैसे फूलों के, मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी, ऐसे ही क्या पतझड़ में भी मिलते हैं
रुत बदले, दुनिया बदले, प्यार बदलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है...

ये जिस्म है तो क्या : जिस्म 2

ये जिस्म है तो क्या
ये रूह का लिबास है
ये दर्द है तो क्या
ये इश्क की तलाश है
फ़ना किया मुझे
ये चाहने की आस ने
तरह तरह
शिक़स्त ही हुआ

रज़ा है क्या तेरी
दिल-ओ-जहाँ तबाह किया
सज़ा भी क्या तेरी
वफ़ा को बेवफा किया
दुबारा ज़िन्दगी से यूँ मुझे जुदा किया
कहाँ-कहाँ फिरूँ मैं ढूंढता

वहाँ-जहाँ तू ही मेरा लिबास है
वहाँ-जहाँ तेरी ही बस तलाश है
वहाँ-जहाँ तुझी पे ख़तम आस है
वहीँ शुरू वहीँ पे दफ़न जान है
ये जिस्म है तो क्या...

इश्क भी किया रे मौला : जिस्म 2

इश्क भी किया रे मौला
दर्द भी दिया रे मौला
यूँ तो खुश रहा मगर
कुछ रह गया बाकी
फक्र भी किया है मौला
इल्म भी लिया रे मौला
ज़िन्दगी जिया मगर
कुछ रह गया बाकी

तू नहीं दिखा रे मौला
सब नहीं बिका रे मौला
और जहाँ रुका वहाँ पे
जाम है खाली

चाह की कमी में तू है
आँख की नमी में तू है
आंसूं में तू प्यास में तू
सांस में तू
बेवजह हंसी में तू है
जो दिखे उसी में तू है
अश्क में तू, रश्क में तू
जान में तू
इश्क भी किया...

ज़ीस्त की सच्चाईयों से
रूह की गहराईयों से
रात की तन्हाइयों से
तू गुज़र ज़रा...

चल चलें अपने घर : वो लम्हें

चल चलें अपने घर
ऐ मेरे हमसफ़र
बंद दरवाज़े कर
सबसे हो बेख़बर
प्यार दोनों करें
रात भर टूटकर
चल चलें...

ना जहाँ भीड़ हो, ना जहां भर के लोग
ना शहर में बसे, लाखों लोगों का शोर
चंद लम्हें तू इनसे मुझे दूर कर
चल चलें...

दूरियाँ दे मिटा, जो भी है दरमियाँ
आज कुछ ऐसे मिल, एक हो जाए जाँ
भर मुझे बाहों में, ले डूबा चाह में
प्यार कर तू बेपनाह
ख़तम बेचैन रातों के हो सिलसिले
यूँ लगा ले मुझे आज अपने गले
खोल हर बंदिशें, आज मुझमें उतर
चल चलें...

आँखों ही आँखों में करे बातें : बर्फी

आँखों ही आँखों में करे बातें
गुपचुप गुपचुप गुपचुप होए
फुस फुस फुस फुस
ख़्वाबों की नदी में खाए गोते

आला आला मतवाला बर्फी
पाँव पड़ा मोटा छाला बर्फी
रातों का है ये उजाला बर्फी
गुमसुम गुमसुम ही मचाये ये तो उत्पात
खुराफाती करे नॉन-स्टॉप
मौला इसी से बचाई ले
कभी न रुकता रे, कभी न थमता रे
रंग जो दिखा उसे खुशियों की ठोकर मारे
पलकों की हरमुनिया, नैनों की ग रे स रे

धड़कन की रिदम पे ये गाता जाए गाने प्यारे
भोला न समझो ये चालू खिलाडी है बड़ा
सूरज ये बुझा देगा, मारेगा फूँक ऐसी
चौक तलैय्या पीपल छैय्या
हर कूचे की ऐसी तैसी
आँखों ही आँखों में करे बातें
गुपचुप गुपचुप...

बर्फी जो अम्मा जी की कोख में था सोया
अम्मा ने मर्फी का रेडियो मंगाया
मर्फी मुन्ना, जैसा लल्ला
अम्मा का था सपना
मुन्ना जब हौले-हौले दुनिया में आया
बाबा ने सीलोन वाला स्टेशन लगाया
रेडियो ऑन हुआ, अम्मा ऑफ हुई
टूटा हर सपना
मुन्ना म्यूट ही आसूं बहाए
मुन्ना झुनझुना सुन भी न पाए
आला आला मतवाला बर्फी

फिर ले आया दिल मजबूर : बर्फी

फिर ले आया दिल मजबूर
क्या कीजे
रास न आया रहना दूर
क्या कीजे
दिल कह रहा उसे मुकम्मल कर भी आओ
वो जो अधूरी सी बात बाकी है
वो जो अधूरी सी याद बाकी है

करते हैं हम आज कुबूल
क्या कीजे
हो गयी थी जो हमसे भूल
क्या कीजे
दिल कह रहा उसे मयस्सर कर भी आओ
वो जो दबी सी आस बाकी है
वो जो दबी सी आंच बाकी है

किस्मत को है ये मंज़ूर
क्या कीजे
मिलते रहे हम बादस्तूर
क्या कीजे
दिल कह रहा है उसे मुसलसल कर भी आओ
वो जो रुकी सी राह बाकी है
वो जो रुकी सी चाह बाकी है

इत्ती सी हंसी : बर्फी

इत्ती सी हंसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ

दबे दबे पाँव से
आये हौले हौले ज़िन्दगी
होंठों पे ऊँगली चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गायें
आधी-आधी बाँट लें
आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ

ना हो चार दीवारें
फिर भी झरोखें खुले
बादलों के हो परदे
शाखें हरी, पंखा चले
ना हो कोई तकरारें
अरे मस्ती, ठहाके चले
प्यार के सिक्कों से
महीने का खर्चा चले
दबे दबे पाँव से...

सांवली सी रात : बर्फी

सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
बिन कहे, बिन सुने, बात हो तेरी मेरी
नींद जब हो लापता, उदासियाँ ज़रा हटा
ख़्वाबों की रज़ाई में, रात हो तेरी मेरी

झिलमिल तारों सी आँखें तेरी
खारे खारे पानी की झीलें भरे
हरदम यूँ ही तू हंसती रहे
हर पल है दिल में ख्वाहिशें
ख़ामोशी की लोरियां सुन तो रात सो गयी
बिन कहे, बिन सुने...

बर्फी के टुकड़े सा, चंदा देखो आधा है
धीरे धीरे चखना ज़रा
हंसने रुलाने का, आधा-पौना वादा है
कनखी से तकना ज़रा
ये जो लम्हें हैं, लम्हों की बहती नदी में
हाँ भीग लूं, हाँ भीग लूं
ये जो आँखें हैं, आँखों की गुमसुम जुबां को
मैं सीख लूं, हाँ सीख लूं
अनकही सी गुफ्तगू, अनसुनी सी जुस्तजू
बिन कहे, बिन सुने...

दिल ये मेरा, बस में नहीं : बर्फी

दिल ये मेरा, बस में नहीं
पहले कभी ऐसा होता था नहीं
तू ही बता इस दिल का मैं
अब क्या करूँ
कहने पे, चलता नहीं
कुछ दिनों से, मेरी भी सुनता नहीं
तू ही बता इस दिल का मैं
उफ्फ अब मैं क्या करूँ

करता आवारगी
इसपे तो धुन चढ़ी, है प्यार की
जाने गुम है कहाँ
बातों में है पड़ा, बेकार की
उलटी ये बात है
ऐसे हालात है
गलती करे ये, मैं भरूँ
उफ़ दिल का क्या करूँ
मैं क्या करूँ...

दिल पे मेरा काबू नहीं
फितरत कभी इसकी ऐसी थी नहीं
तू ही बता...

क्यूँ, न हम-तुम : बर्फी

क्यूँ, न हम-तुम
चले टेढ़े-मेढ़े से रास्तों पे नंगे पाँव रे
चल, भटक ले ना बावरे
क्यूँ, न हम तुम
फिरे जाके अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल, भटक ले ना बावरे
इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए, छुपे हुए
है क्या ख़याल बावरे

क्यूँ, न हम तुम
चले ज़िन्दगी के नशे में ही धुत सरफिरे
चल, भटक ले ना बावरे

क्यूँ, न हम तुम
तलाशें बगीचों में फुरसत भरी छाँव में
चल भटक ले ना बावरे
इन गुनगुनाती फिजाओं में
इन सरसराती हवाओं में
टुकुर-टुकुर यूँ देखे क्या
क्या तेरा हाल बावरे

ना लफ्ज़ खर्च करना तुम
ना लफ्ज़ खर्च हम करेंगे
नज़र के कंकड़ों से
खामोशियों की खिड़कियाँ यूँ तोड़ेंगे
मिला के मस्त बात फिर करेंगे
ना हर्फ़ खर्च करना तुम
ना हर्फ़ खर्च हम करेंगे
नज़र की सियाही से लिखेंगे
तुझे हज़ार चिट्ठियाँ ख़ामोशी झिडकियां
तेरे पते पे भेज देंगे

सुन, खनखनाती है ज़िन्दगी
ले, हमें बुलाती है ज़िन्दगी
जो करना है वो आज कर
ना इसको टाल बावरे
क्यूँ, न हम तुम...

कभी ऐसा लगता है, दिल में एक राज़ है : कभी ऐसा लगता है (2004)

कभी ऐसा लगता है, दिल में एक राज़ है
जिसे कहना चाहूँ, पर मैं कह पाऊँ ना
आँखों ही आँखों में कह जाती है जो ये
खामोशियों की ये कैसी ज़ुबां
मैंने सुना जो ना उसने कहा
क्या ऐसा ही होता है प्यार
मेरे खुदा मुझे इतना बता
क्या ऐसा ही होता है प्यार

कभी ऐसा लगता है, अनजानी प्यास है
पर सिमटी होठों में वो रह पाए ना
कैसा एहसास है, कोई तो पास है
ये दूरियां हैं फिर कैसी यहाँ
महकी लगे क्यों सारी फिज़ा
क्या ऐसा ही होता है...

ये सच है चाहत पे कभी, किसी का भी ज़ोर नहीं
दिलबर की यादों को बांधे, ऐसी कोई डोर नहीं
सब कुछ वही पर लगता नहीं
क्या ऐसा ही होता है...

इक पल जो मिल जाए दिल को, चला जाए दूर कहीं
दुनिया में इस दिल के जैसा, कोई मजबूर नहीं
मैंने सुना प्यार करता जहां
प्यार ऐसा भी होता है...

जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल : अक्स

जाने क्या ढूँढता है ये मेरा दिल
तुझको क्या चाहिए ज़िन्दगी
रास्ते ही रास्ते हैं, कैसा है ये सफ़र
ढूँढती हैं जिसको नज़रें, जाने है वो किधर
जाने क्या ढूँढता है...

बेचेहरा सा कोई, सपना है वो
कहीं नहीं है फिर भी, अपना है वो
ऐसे मेरे अन्दर शामिल है वो
मैं हूँ बहता दरिया, साहिल है वो
है कहाँ वो, वो किधर है, रास्ते कुछ तो बता
कौन सा उसका नगर है, रहगुज़र कुछ तो बता
ढूँढती हैं जिसको नज़रें, जाने है वो किधर
जाने क्या ढूँढता है...

सूना सा है मंदिर, मूरत नहीं
खाली है आईना, सूरत नहीं
जीने का जीवन में, कारण तो हो
महके कैसे कलियाँ, गुलशन तो हो
शम्मा है जो मुझमें रौशन, वो विरासत किसको दूं
दूर तक कोई नहीं है, अपनी चाहत किसको दूं
ढूँढती हैं जिसको नज़रें, जाने है वो किधर
जाने क्या ढूँढता है...

गोरी तेरी आँखें कहें, रात भर सोयी नहीं : गोरी तेरी आँखें

गोरी तेरी आँखें कहें, रात भर सोयी नहीं
चंदा देखे चुपके कहीं, और तारे जानते हैं सभी
के किसने दिल ले लिया, किसको दिल दे दिया
ये दिल का लगाना कोई जानता नहीं
गोरी तेरी आँखें...

दिल में तेरी याद बसी तू समझेगा नहीं
जो है मेरे पास है तेरा, मेरा कुछ नहीं
क्यूँ अंखियाँ छुपाऊँ, क्यूँ तुझको सताऊँ
दिल तोड़ के तेरा मैं क्या पाऊं
बोल पिया बोल पिया बोल...

साजन तेरी बातें बड़ी, के मैं रात भर सोयी नहीं
चंदा ने भी देखा नहीं, और तारों को ये मालूम नहीं
कि मैंने तुझे दिल दिया, तेरा दिल ले लिया
मेरा तू ही है बहाना, क्यूँ मानता नहीं
साजन तेरी बातें बड़ी...

आते जाते मौसम जैसे लगते थे सभी
हमने भी तो माँगा रब से अपना भी कोई
दुनिया से बचाऊँ, पलकों में छुपाऊं
दिल जीत के तेरा सबको बताऊँ
सुन गोरी...
गोरी तेरी आँखें...

शाम सवेरे तेरी यादें आती हैं : सुनो (1996)

शाम सवेरे तेरी यादें आती हैं
आके दिल को मेरे यूँ तड़पाती हैं
ओ सनम मोहब्बत की कसम
मिलके बिछड़ना तो दस्तूर हो गया
यादों में तेरी मैं जो दूर हो गया
ओ सनम तेरी यादों की कसम

समझे ज़माना के दिल है खिलौना
जाना है अब क्या है दिल का लगाना
नज़रों से ना यूँ हमको गिराना
मर भी गए तो भूल न जाना
आँखों में बसी हो पर दूर हो कहीं
दिल के करीब हो ये मुझको है यकीं
ओ सनम तेरे प्यार की कसम

ये हलकट जवानी : हीरोइन


आजा..आजा..आजा..आ  आजा

आजा  ज़रा सरक ले
गिर  ले  ज़रा  बहक ले
साइया ज़रा छलक ले , हाए
आके  मोह  से  लिपट  ले
टेढ़ा  जहर  है  ये  इस  से  ना कर छेडखानि
लाइफ  की  नोटी  कहानी
ये हलकट जवानी
ये हलकट जवानी....
मीठा ये नमकीन पानी
ये हलकट जवानी
ये हलकट जवानी
लाइफ की नोटी कहानी
ये हलकट जवानी
ये हलकट जवानी ...

ता  तान  तान  ता ना ना रे ता  ता ...
आ  आ , छोरों की  नीयत हलाल करे  आह

अरे ! बस्ती में डेलि बवाल करे ...
हाए..छोरों  की नीयत हलाल  करे
बस्ती में डेलि बवाल करे
आइटम बना के रख ले, हाय
चखना बना के चख ले
आँखों को क्यूँ सेके
हाथों से कर मनमानी

लाइफ की नोटी कहानी
ये हलकट  जवानी
ये हलकट जवानी...
मीठा ये नमकीन पानी
ये  हलकट जवानी
ये हलकट जवानी
आए हाए ओए होइए
जवानी  ये  हलकट जवानी हाए ..



आय वांट फ़क्त यू :जोकर

हेंय ...!
हाय  हाय  रे  एंटी  माल 
वाह  काई   बेवडी  चाल   [x2]

आली  करने  धमाल  और  मचाने  बवाल  
काफिराना  है  नीयत  मेरी  
आशिकाना  है  सीरत  मेरी 
फासियाना यह इरादे  मेरे 
जादुआना  है  माया  मेरी 
पापी  ये  अंग  है 
साली  कलंक है 
आये  न  ये  पोरी बाज़   
बहकी मलंग है  फुल्टू दबंग्ग  है 
खोले ये  अब दिल के  राज़ 


आगे सस्पेंस  बक दे पोरी 

आय  वांट  फ़क्त यू 
आय  वांट  फ़क्त यू  
बेबी  आय  वांट  फ़क्त यू  [x4]

अब  तक थी प्यासी मैं 
दो  पेग  में  झाँसी  मैं 
लो  चल  पड़ी  मैं  करने  फ़तेह  
तेरे  ही  दिल में पाने  जगह 

पापी  ये  अंग  है  साली  कलंक  है 
आये  न  ये  पोरी  बाज़ 
बहकी  मलंग  है  फुलटू  दबंग्ग  है 
खोले  ये  अब  दिल  के  राज़ 

आगे  ओनके  मोरे  बक  दे  पोरी 

आय  वांट  फ़क्त यू  
आय  वांट  फ़क्त यू  
बेबी   आय  वांट  फ़क्त यू   [x2]

जादू  से , टोने  से  
या  चाहे  हिज्जे    से 
वश में  करुँगी   
बस  में  रखूंगी बनके   

साली  कलंक  है 
आये  न  ये  पोरी  बाज़ 
बहकी मलंग  है  फुलटू  दबंग्ग  है 
खोले  ये  अब  दिल  के  राज़ 

आगे  लास्ट  टाइम  बक  दे  पोरी 

आय  वांट  फ़क्त यू  
आय  वांट  फ़क्त यू  
बेबी  आय  वांट  फ़क्त यू   [x2]

काफिराना  है  नीयत  मेरी 
आशिकाना  है  सीरत  मेरी 
फासियाना  यह  इरादे  मेरे 
जादुआना  है  माया  मेरी  

फ़क्त  यू ...




अभी अभी तो मिले हो : जिस्म 2



अभी अभी तो मिले हो
अभी ना करो छूटने की बात
अभी अभी तो पसंद आये हो
अभी अभी रूठने की बात
अभी अभी तो रौशनी आई
अभी ना करो मुंह छुपाने की बात
अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है
अभी अभी थम जाने की बात

हम तो हारे, माहिया रे
मूंदें नैना, नींद तिहारे

तेरी बाज़ूओं में मेरी चाहतें समाये
तेरी धड़कनों को मेरी धडकनें सुनाये
तेरी ख्वाहिशों से मेरी ख्वाहिशें रिहा हैं
तेरी करवटों से मेरी दास्ताँ बयाँ है
क्या सुकूं, क्या जुनूं
हम नवा…

अभी अभी दिल की सुनी है
अभी ना करो ज़माने की बात
अभी अभी बातें रुकी हैं
अभी अभी दोहराने की बात
अभी अभी आवारगी आई
अभी ना करो सँभलने की बात
अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है
अभी अभी थम जाने की बात

वो सुबह तो बेवजह हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात

ये तो सच है की भगवान है : हम साथ साथ है

ये तो सच है की भगवान है
है मगर फिर भी अन्जान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है

जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ के, जिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
धरती पे रूप...

जन्म देती है जो, माँ जिसे जग कहे
अपनी संतान में, प्राण जिसके रहे
लोरियां होंठों पर, सपने बुनती नज़र
नींद जो वार दे, हँस के हर दुःख सहे
ममता के रूप में है प्रभू
आपसे पाया वरदान है
धरती पे रूप...

आपके ख्वाब हम, आज होकर जवां
उस परम शक्ति से, करते हैं प्रार्थना
इनकी छाया रहे, रहती दुनिया तलक
एक पल रह सकें हम न जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें
सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रूप...

इक बगल में चाँद होगा, इक बगल में रोटियां : गैंग्स ऑफ वासेपुर





इक बगल में चाँद होगा, इक बगल में रोटियां

इक बगल में नींद होगी, इक बगल में लोरियां

हम चाँद पे रोटी की चादर डालकर सो जायेंगे

और नींद से कह देंगे लोरी कल सुनाने आयेंगे




इक बगल में खनखनाती सीपियाँ हो जाएँगी

इक बगल में कुछ रुलाती सिसकियाँ हो जाएँगी

हम सीपियों में भरके सारे तारे छूके आयेंगे

और सिसकियों को गुदगुदी कर कर के यूँ बहलाएँगे




अब न तेरी सिसकियों पे कोई रोने आएगा

गम न कर जो आएगा वो फिर कभी न जायेगा

याद रख पर कोई अनहोनी नहीं तू लाएगी

लाएगी तो फिर कहानी और कुछ हो जाएगी




होनी और अनहोनी की परवाह किसे है मेरी जां

हद से ज्यादा ये ही होगा की यहीं मर जायेंगे

हम मौत को सपना बता कर उठ खड़े होंगे यहीं

और होनी को ठेंगा दिखाकर खिलखिलाते जायेंगे


Do You Want Me, Do You Need Me ? : हाउसफुल-2



do you want me, do you need me
wanna love me,  आजा बेबी मेरे नाल
right now now... do you want me, do you need me
wanna love me, आजा बेबी मेरे नाल
right now now...

सोनी तेरे नाल मै ते जींदडी बितावंगा 
जो भी होवे हाल मै ते जींदडी बितावंगा 
तेरा जो इशारा मिले मैं ते मरजावा

do you want me, do you need me
wanna love me, आजा बेबी मेरे नाल
right now now...

take me in your arms and say you'll never ever leave me, right now 
i'll never leave you baby 
say you really want me, tell me you really love me, right now 

लम्हा ब्यूटीफुल हनी भी है मून भी
यू 'आर माय सम्मर तू ही मोंसून भी
अपना इरादा है बत्ती गुल करदे
दिल का यह थेअटर हाउसफुल करदे
हो इत्थे-उते जिथे वेखन तुझको ही पाऊ 

do you want me, do you need me
wanna love me, आजा बेबी मेरे नाल
right now now...

do you want me, do you need me 

मूड है रोमांटिक , तू भी मेरे संग है
दिल है शरारती , समां बड़ा यंग है
तेरी छेड़खानीयोसे से हार्ट बीट बढ़ता
पोइसन कोई मेरे जिस्म में चढ़ता 
हो आजा मई कलेजे विच तुझको छुपावा 

do you want me, do you need me 
wanna love me, आजा बेबी मेरे नाल
right now now...

सोनी तेरे नाल मै ते जींदडी बितावंगा 
 जो भी होवे हाल मै ते जींदडी बितावंगा 
 तेरा जो इशारा मिले मैं ते मरजावा 

do you want me, do you need me
wanna love me, आजा बेबी मेरे नाल
right now now...

ज़रा सा, ज़रा सा : जन्नत - 2



ज़रा सा, ज़रा सा
लगे तू खफ़ा सा
ज़रा सा, ज़रा सा
गिला बेवजह सा
तेरे ही लिए, तुझसे हूँ जुदा
जन्नतें कहाँ, बिन हुए फना
(ज़रा सा, ज़रा सा
मुझे है गुमा सा
ज़रा सा, ज़रा सा
अभी है नशा सा
तेरे ही लिए, तुझसे हूँ जुदा
जन्नतें कहाँ, बिन हुए फना)

(ज़रा सा, ज़रा सा
राहों में धुंआ सा
तेरे ही लिए, तुझसे हूँ जुदा
जन्नतें कहाँ, बिन हुए फना)

अब एक धुंआ सा दिखता है
जो भी लिखूं मैं मिटता है 
दो पल में ही
वो बातें, वो रातें, वो यादें, किसी की
छूटती ही जा रही है
टूटती ही जा रही है
वो हर कड़ी
इन साँसों को, आहों को, मेरे गुनाहों की
मिल रही है कोई सजा
जन्नतें कहाँ...

फिर  कहाँ, फिर कहाँ
खो गया, रास्ता
यूँ तो आँखों के ही सामने था
मंजिल का पता
फिर भी जाने कैसे रह गया
ये दो कदम का फासला
ये दरमियाँ, अपने दरमियाँ
जन्नतें कहाँ...

कतिया करूँ, कतिया करूँ : रोकस्टार




कतिया करूँ, कतिया करूँ
सारी रातें कतिया करूँ
सारा दिन सोचा विच लंगदा
तेरे लै हूंण जियूं ते मरूं

एह तन मेरा
चरखा होवे
होवे उलफत यार दी
चित्ता रूप

नचदी फिरूं
टपदी फिरूं
कीली मैं
नपदी फिरूं
हद्द करूँ
यारा बुल्ले लुटिया करूँ
मैनूं डर हूंण नइयो जगदा
तेरे लै हूंण जियूं ते मरूं

मैं परेशां :इशकज़ादे

नए-नए नैना रे ढूंढे हैं
दर-बदर क्यूँ तुझे
नए-नए मंज़र ये तकते हैं
इस कदर क्यूँ मुझे
ज़रा-ज़रा फूलों पे झड़ने लगा दिल मेरा
ज़रा-ज़रा काँटों से लगने लगा दिल मेरा

मैं परेशां, परेशां, परेशां, परेशां
आतिशें वो कहाँ
मैं परेशां, परेशां, परेशां, परेशां
रंजिशें हैं धुंआ

बेबात खुद पे मरने लगी हूँ, मरने लगी हूँ
बेबाक आहें भरने लगी हूँ, भरने लगी हूँ
चाहत के छीटें हैं, खारे भी मीठे हैं
मैं क्या से क्या हो गयी
ज़रा-ज़रा फितरत बदलने लगा दिल मेरा
ज़रा-ज़रा किस्मत से लड़ने लगा दिल मेरा
मैं परेशां...

मारा रे : फरारी की सवारी

हे  मारा , एह  मारा 
यह  मारा , वो  मारा 
यह  मारा , ये  मारा , ये  मारा ..

हे  हिट , एह  हिट 
हिट  हियर , हिट  देयर   
इट्स हिट , इट्स  हिट , इट्स  हिट ..

मारा  रे  सिक्सर  , मारा  रे  फौर 
देखो  तो  देखो  तो 
अपना  यह  स्कोर  
पब्लिक  तो  पब्लिक  है 
रन  मांगे  मोर 
मोर .. मोर .. मोर .. 
मोर .. मोर ..

ए  सिक्स  इज  हिट  हियर 
ए  फौर  इस  हिट  देयर 
लुक  ओह  लुक  अत  ऑवर   स्कोर 
पब्लिक  इस  पब्लिक 
वांट्स  मोर  रन्स 
मोर .. मोर .. मोर .. 
मोर .. मोर 

हे  मारा , एह   मारा 
यह  मारा , ओह  मारा 
आहा .. ओहो ..

अम्पायर के  हाथ  थकने  लगे  हैं 
फिल्डर  भी  सारे  टपकने  लगे  हैं 
हूक  मार  ऐसा  तू 
रोच्केत  के  जैसा  तू 
बौंसर  पहुंचा  दे  लाहौर
मोर  मोर  मोर  मोर  मोर ..

अम्पायर्स  हंड्स  हव  बीगन  तो  गेट  टायर्ड   , 
अल  फिल्दार्स  हव  स्टार्टेड  फोल्लिंग   टू ,
हित  अ  हूक , लाइक  अ  रोच्केत 
गेट  द   बौंसर  टू   क्रोस  लाहौर ..
मोर  मोर  मोर  मोर  मोर ..

हम  सब  की  आँखें  तुज  पे  लगी  है 
हर  दिल  में  फिर  से  उमीदें  जगी  हैं 

अल  ओउर  आईस   आर  ओन  यु  (वी आर  होपफुल )
इन  एवेरी  हार्ट  होप्स  हेव   राइसें   

पब्लिक  है  संग  तेरे ..
बरसा  दे  रंग  तेरे 
दिखला  दे  बल्ले  का  जोर 

पब्लिक  इज  विथ  यू 
रैन  यौर  कोलोर्स 
शो  द  स्ट्रेंथ  ऑफ़  बेट   

हे  मारा , एह  मारा 
यह  मारा , ओह  मारा 
यह  मारा , ये  मारा 
ये  मारा ..

मला जाऊ दे : फरारी की सवारी

ए  मेरे  मरद  का  मिजाज़  भरी 
वादा  करके  है  लाया  फेर्रारी 
देखे  है  पूरा  कोलीवाडा 
आता  थोडा  सा भाव  माला  खाऊ  दे 
मला  जाऊ  दे 
मला  जाऊ  दे  
मुझे  जाने  दे 
हां  हां  मला  जाऊ  दे  

मैं  जिधर  भी  जाऊं  सबको  ऊँगली  पे  नचाऊ
पतली  गली  वट  ले  मै  को  हाथ  ना  को  आऊ
ऐसे  छप्पन  है  मैं  लायी  मैं  छोरे
काई  को  तुझको  ही  टोचन  दिलाऊ

मैं  जिधर  भी  जाऊं  सबको  ऊँगली  पे  नचाऊ
पतली  गली  वट  ले  मै  को  हाथ  ना  को  आऊ
ऐसा आशिक  तू  टोटल  अनारी
प्यार  में  भी  जो  मांगे  उधारी
जाल  ये  फेंके  क्यूँ  तू  बारी  बारी
चल  ये  नाटक  तेरा  अत  लाऊ  दे
मला  जाऊ  दे
मला  जाऊ  दे
मुझे  जाने  दे
हां  हां  मला  जाऊ  दे
सुरमई  सी  चाल  चिकने  पापलेट  से  गाल 
पतली  कमर , मछली  उम्र  करती  है  कमाल 
काई  को  येदे  तू  पीछे  पडला 
नको  छेड़े  तू  खुद  को  संभल  

सुरमई  सी  चाल  चिकने  पापलेट  से  गाल
पतली  कमर , मछली  उम्र  करती  है  कमाल
मिलना  फुर्सत  में  आता  है  भाई
जिसके  खातिर  मैं  बन  थान  के  आई
उसने  ही  मुझको  नथनी  पहनाई
हटो  आई  तो  ज़रा  माला  बाहू  दे
मला  जाऊ  दे
मला  जाऊ  दे  अरे  जाऊ  दे
मला  जाऊ  दे

ए  मेरे  मरद  का  मिजाज़  भरी 
वादा  करके  है  लाया  फेर्रारी 
देखे  है  पूरा  कोलीवाडा 
आता  थोडा  सा भाव  माला  खाऊ  दे 
मला  जाऊ  दे
मुझे  जाने  दे  जाने  जाने  दे
हां  हां  माला  जाऊ  दे
मला  जाऊ  दे
मुझे  जाने  दे
मुझे  जाने  दे  जाने  जाने  दे
मला  जाऊ  दे
ए  जाऊ  दे
अरे  जाऊ  दे
मला  जाऊ  दे
जाऊ  दे  ना ....


कुछ तो है तुझसे राबता : एजेंट विनोद



कहते हैं खुदा ने इस जहां में सभी के लिए
किसी ना किसी को है बनाया हर किसी के लिए
तेरा मिलना है उस रब का इशारा
मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए

कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
कैसे हम जानें, हमें क्या पता
कुछ तो है तुझसे राबता
तू हमसफ़र है, फिर क्या फिकर है


जीने की वजह यही है, मरना इसी के लिए
कहते हैं खुदा ने...


मेहरबानी जाते-जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हां एक दामन भर गया
तेरे नज़ारा मिला, रोशन सितारा मिला
तकदीर की कश्तियों को किनारा मिला
सदियों से तरसे हैं, जैसी ज़िन्दगी के लिए
तेरी सोहबत में दुआएं हैं उसी के लिए

तेरे मिलना है...

तेरे बिना तेरे बिना दिल नैय्यो लगदा :तेज

तेरे  बिना  तेरे  बिना  दिल  नैय्यो  लगदा
मेरा  दिल  नैय्यो  लगदा  
तेरे  बिना  तेरे  बिना  दिल  नैय्यो  लगदा
मेरा  दिल  नैय्यो  लगदा

तू  ही  मेरी , है  ज़िन्दगी
तू  ही  मेरी , है  हर  ख़ुशी
तू  ही  मेरी , है  बंदगी

कैसे  कहूं ? कहाँ  जाऊं ?
किसे  करून  सजदा ?
हां , किसे  करून   सजदा ?
तेरे  बिना  तेरे  बिना  दिल  नैय्यो  लगदा   
मेरा  दिल  नैय्यो  लगदा
कैसे  कहूं ? कहाँ  जाऊं ?
किसे  करून  सजदा ?
हाँ , किसे  करू सजदा ? 

तेरी  कसम  तेरी  कसम  जान -ए-जाना
तेरी  लिए  तेरे  लिए , मैं  दीवाना
कैसे जियें  कैसे  जियें  ये  बताना
मौत भी  मुझको  ना  आये  - [x2]

तू  ही  मेरी , है  ज़िन्दगी
तू  ही  मेरी , है  हर  ख़ुशी
तू  ही  मेरी , है  बंदगी  
तेरे  बिना  तेरे  बिना  दिल  नैय्यो  लगदा
मेरा  दिल  नैय्यो  लगदा  

माहि  मेरा  माहि  मेरा  सोना -सोना 
रब्बा  मेरे  रब्बा  मेरे  है  सलोना 
तेरे  सिवा  मेरा  कोई  ना  होना 
याद  तेरी  कितना  सताए  - [x2]

तू  ही  मेरी , है  ज़िन्दगी 
तू  ही  मेरी , है  हर  ख़ुशी 
तू  ही  मेरी , है  बंदगी 

तेरे  बिना  तेरे  बिना  दिल  नैय्यो  लगदा 
मेरा  दिल  नैय्यो  लगदा 
कैसे  कहूं ? कहाँ  जाऊं ?
किसे  करून  सजदा ?
हाँ , किसे  करून  सजदा ?

तेरा दीदार हुआ : जन्नत - 2,






यु  तेरा  मुस्कुराना  और  आके  चले  जाना 

यूँ  तेरा  मुस्कुराना  और  आके  चले  जाना 
किस्मत  का  है  खुल  जाना 
तेरा  दीदार  हुआ , पहला  सा  प्यार  हुआ 
पहली  ही  बार  हुआ  इस  dil  को 
ना  तो  इनकार  हुआ 
ना  ही  इकरार  हुआ 
जाने  क्या  यार  हुआ  इस  दिल  को  2x

रे  गा   रा  रे ..... ♩ ♪ ♫ ♬

तुझसे  मिला  तो  जागी  दुआएं 
और  नज़रो  ने  सजदा  किया 
जन्नत  ज़मीन  पर  आई  उतर  के 
खुशियों  ने  जैसे  चुन  सा  लिया  2x 

हर  मंज़र  दिलनशीं  है 
तू ही  तू हर  कहीं  है 
ओह .. तेरी  ये  राजाएं  तो  है  कातिलाना 

तेरा  दीदार  हुआ , पहला  सा  प्यार  हुआ 
पहली  ही  बार  हुआ  इस दिल  को 
ना  तो  इनकार  हुआ 
ना  ही  इकरार  हुआ 
जाने  क्या  यार  हुआ  इस  दिल  को 

तेरे  बिना  तनहा  था  हरदम 
होठो  पे  हरदम  थी  तिश्नगी 
मकसद  नहीं  था , सपने  नहीं  थे 
थी  ज़िन्दगी  में  आवारगी 
तू  मेरा  रहनुमा   है 
मंजिल  है  रास्ता  है 
ओ  मेरे  लिए  तू  तो  जैसे 
रब  का  है  नजराना 

तेरा  दीदार  हुआ , पहला  सा  प्यार  हुआ 
पहली  ही  बार  हुआ  इस  दिल  को 
ना  तो  इनकार  हुआ 
ना  ही  इकरार  हुआ 
जाने  क्या  यार  हुआ  इस  दिल  को 

यु  तेरा  मुस्कुराना  और  आके  चले  जाना 
यु  तेरा  मुस्कुराना  और  आके  चले  जाना 
किस्मत  का  है  खुल  जाना 
तेरा  दीदार  हुआ , पहला  सा  प्यार  हुआ 
पहली  ही  बार  हुआ  इस  दिल  को 
ना  तो  इनकार  हुआ 
ना  ही  इकरार  हुआ 
जाने  क्या  यार  हुआ  इस  दिल  को 

तू ही मेरा : जन्नत - 2



हो  तेरे  इश्क  में  डूबा  रहे 

दिन -रात  यूँही  सदा 
मेरे  ख्वाब  से  आँखे तेरी  ना  होए  जुदा 
मेरा  नाम  तू  हाथो  पे  अपने  लिखे  बार  हां 
ए  काश  के  ऐसा  भी  दिन  लाये  वो  खुदा 
तू  ही  मेरा  मेरा  मेरा  8x
तू  ही  मेरा  आ  आ .. 2x
तू  ही  मेरा  मेरा  मेरा  4x

है  तेरी  चाहत  मेरी  ज़रुरत 
सूनी  है  तुझ  बिन  दुनिया  मेरी 
ना  रह  सकूंगा  मै  दूर  इनसे 
है  मेरी  जन्नत  गलिया  तेरी 
हो ... हो  ...
हो .. तेरी  
है  तेरी  चाहत  मेरी  ज़रुरत 
सूनी  है  तुझ  बिन  दुनिया  मेरी 
ना  रह  सकूंगा  मैं दूर  इनसे 
है  मेरी  जन्नत  गलिया  तेरी 


उम्मीद  ये  सीने  में  लेके  मै  हूँ  जी  रहा 
कभी  तू  मिले  कहे  मुझसे  के  मैं  हूँ  तेरा 

तू  ही  मेरा  मेरा  मेरा  8x

तू  है  किस्मत  तू  ही  है  रहमत 
तुझसे  ही  जुडी  है  मेरी  हर  ख़ुशी 
तू  ही  मोहब्बत , तू  है  राहत 
लगती  भली  है  तेरी  सादगी 
पाता  हूँ  खुद  को  तेरे  बिना  तनहा 
मुझे  थाम  ले , मुझे  रोक  ले 
भटका  हूँ  मैं  भटका 

तू  ही  मेरा  मेरा  मेरा  8x
तू  ही  मेरा  आ  आ .. 2x
तू  ही  मेरा  मेरा  मेरा  8x
Google Analytics Alternative