Showing posts with label B. Show all posts
Showing posts with label B. Show all posts

कोयल सी तेरी बोली - बेटा (1992)

कोयल सी तेरी बोली, कु कु कु..
सूरत है कितनी भोली, कू कु कु..
नैन तेरे कजरारे, होंठ तेरे अंगारे
तुझे देख के दिल मेरा खोने लगा

बातों में तेरी सरगम, छन छन छन..
मन को लुभाए प्रीतम, छन छन छन..
रंग तेरा रंगीला, तू है छैल छबीला
तुझे देख के कुछ मुझे होने लगा

यौवन की तू मलिका, खिल के तेरा बदन महके
आऊँ जो पास तेरे, साँसों का चमन महके
अंगों से तेरे रस बरसे, तेरे लिए जीवन तरसे
मेरे होश लिए जाते हैं कंवारे तेरे कंगना
तूने मुझे बेचैन किया, तूने भी तो मेरा चैन लिया
बातों में तेरी सरगम...

तूने मेरे तन को छुआ, मन में हुई कोई हलचल
दिल मेरा डोल गया, ऐसे उड़ा तेरा आँचल
प्रीत के रंग रंगाऊं चुनर, नाम तेरे लिख दी है उमर
बन के मैं आऊंगी दुल्हन तेरे अंगना
तेरे मिलन की प्यास जगी, कैसे कहूँ क्या आग लगी
कोयल सी तेरी बोली...

बादशाह हो बादशाह - बादशाह (1999)


आशिक़ हूँ मैं क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं
बादशाह ओ बादशाह, बादशाह ऐ बादशाह
बादशाह ओ बादशाह, बादशाह

 चारों तरफ़ हैं मेरे ही चर्चे, होंठों पे है बस मेरा नाम
रंगों भरी सुबह मेरी, मस्ती में डूबी है मेरी शाम
झूठी कहानी सच्ची लगे, आवारगी मुझे अच्छी लगे
नग़में सुनाना, सबको नचाना, बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं
बादशाह ओ बादशाह...

 है ये मोहब्बत कमज़ोरी मेरी, चाहत की दुनिया पे मेरा राज
बस रब के आगे झुकता मेरा सर, झुकते मेरे सामने तख्त-ओ-ताज
अंदाज़ मेरा सबसे जुदा, मैं बादशाहों का बादशाह
सपने सजाना हँसना-हँसाना, बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं
बादशाह ओ बादशाह...

कहना ही क्या : बॉम्बे (1995)

कहना ही क्या
ये नैन एक अन्जान से जो मिले
चलने लगे, मोहब्बत के जैसे ये सिलसिले
अरमां नये ऐसे दिल में खिले
जिनको कभी मैं ना जानूं
वो हमसे, हम उनसे कभी ना मिले
कैसे मिले दिल ना जानूं
अब क्या करें
क्या नाम लें
कैसे उन्हे मैं पुकारूं

पहली ही नजर में कुछ हम, कुछ तुम
हो जातें है यूं गुम
नैनों से बरसे रिम-झिम, रिम-झिम
हमपे प्यार का सावन
शर्म थोड़ी-थोड़ी हमको, आये तो नज़रें झुक जाएँ
सितम थोड़ा-थोड़ा हमपे, शोख हवा भी कर जाये
ऐसी चली, आँचल उड़े, दिल में एक तूफ़ान उठे
हम तो लुट गये खड़े ही खड़े
कहना ही क्या...

इन होंठों ने माँगा सरगम, सरगम
तू और तेरा ही प्यार है
आँखें ढूंढे है जिसको हर दम, हर दम
तू और तेरा ही प्यार है
महफ़िल में भी तन्हां है दिल ऐसे, दिल ऐसे
तुझको खोना दे, डरता है ये ऐसे, ये ऐसे
आज मिली, ऐसी खुशी, झूम उठी दुनिया ये मेरी
तुमको पाया तो पाई ज़िन्दगी
कहना ही क्या...

आँखों ही आँखों में करे बातें : बर्फी

आँखों ही आँखों में करे बातें
गुपचुप गुपचुप गुपचुप होए
फुस फुस फुस फुस
ख़्वाबों की नदी में खाए गोते

आला आला मतवाला बर्फी
पाँव पड़ा मोटा छाला बर्फी
रातों का है ये उजाला बर्फी
गुमसुम गुमसुम ही मचाये ये तो उत्पात
खुराफाती करे नॉन-स्टॉप
मौला इसी से बचाई ले
कभी न रुकता रे, कभी न थमता रे
रंग जो दिखा उसे खुशियों की ठोकर मारे
पलकों की हरमुनिया, नैनों की ग रे स रे

धड़कन की रिदम पे ये गाता जाए गाने प्यारे
भोला न समझो ये चालू खिलाडी है बड़ा
सूरज ये बुझा देगा, मारेगा फूँक ऐसी
चौक तलैय्या पीपल छैय्या
हर कूचे की ऐसी तैसी
आँखों ही आँखों में करे बातें
गुपचुप गुपचुप...

बर्फी जो अम्मा जी की कोख में था सोया
अम्मा ने मर्फी का रेडियो मंगाया
मर्फी मुन्ना, जैसा लल्ला
अम्मा का था सपना
मुन्ना जब हौले-हौले दुनिया में आया
बाबा ने सीलोन वाला स्टेशन लगाया
रेडियो ऑन हुआ, अम्मा ऑफ हुई
टूटा हर सपना
मुन्ना म्यूट ही आसूं बहाए
मुन्ना झुनझुना सुन भी न पाए
आला आला मतवाला बर्फी

फिर ले आया दिल मजबूर : बर्फी

फिर ले आया दिल मजबूर
क्या कीजे
रास न आया रहना दूर
क्या कीजे
दिल कह रहा उसे मुकम्मल कर भी आओ
वो जो अधूरी सी बात बाकी है
वो जो अधूरी सी याद बाकी है

करते हैं हम आज कुबूल
क्या कीजे
हो गयी थी जो हमसे भूल
क्या कीजे
दिल कह रहा उसे मयस्सर कर भी आओ
वो जो दबी सी आस बाकी है
वो जो दबी सी आंच बाकी है

किस्मत को है ये मंज़ूर
क्या कीजे
मिलते रहे हम बादस्तूर
क्या कीजे
दिल कह रहा है उसे मुसलसल कर भी आओ
वो जो रुकी सी राह बाकी है
वो जो रुकी सी चाह बाकी है

इत्ती सी हंसी : बर्फी

इत्ती सी हंसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ

दबे दबे पाँव से
आये हौले हौले ज़िन्दगी
होंठों पे ऊँगली चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गायें
आधी-आधी बाँट लें
आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ

ना हो चार दीवारें
फिर भी झरोखें खुले
बादलों के हो परदे
शाखें हरी, पंखा चले
ना हो कोई तकरारें
अरे मस्ती, ठहाके चले
प्यार के सिक्कों से
महीने का खर्चा चले
दबे दबे पाँव से...

सांवली सी रात : बर्फी

सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
बिन कहे, बिन सुने, बात हो तेरी मेरी
नींद जब हो लापता, उदासियाँ ज़रा हटा
ख़्वाबों की रज़ाई में, रात हो तेरी मेरी

झिलमिल तारों सी आँखें तेरी
खारे खारे पानी की झीलें भरे
हरदम यूँ ही तू हंसती रहे
हर पल है दिल में ख्वाहिशें
ख़ामोशी की लोरियां सुन तो रात सो गयी
बिन कहे, बिन सुने...

बर्फी के टुकड़े सा, चंदा देखो आधा है
धीरे धीरे चखना ज़रा
हंसने रुलाने का, आधा-पौना वादा है
कनखी से तकना ज़रा
ये जो लम्हें हैं, लम्हों की बहती नदी में
हाँ भीग लूं, हाँ भीग लूं
ये जो आँखें हैं, आँखों की गुमसुम जुबां को
मैं सीख लूं, हाँ सीख लूं
अनकही सी गुफ्तगू, अनसुनी सी जुस्तजू
बिन कहे, बिन सुने...

दिल ये मेरा, बस में नहीं : बर्फी

दिल ये मेरा, बस में नहीं
पहले कभी ऐसा होता था नहीं
तू ही बता इस दिल का मैं
अब क्या करूँ
कहने पे, चलता नहीं
कुछ दिनों से, मेरी भी सुनता नहीं
तू ही बता इस दिल का मैं
उफ्फ अब मैं क्या करूँ

करता आवारगी
इसपे तो धुन चढ़ी, है प्यार की
जाने गुम है कहाँ
बातों में है पड़ा, बेकार की
उलटी ये बात है
ऐसे हालात है
गलती करे ये, मैं भरूँ
उफ़ दिल का क्या करूँ
मैं क्या करूँ...

दिल पे मेरा काबू नहीं
फितरत कभी इसकी ऐसी थी नहीं
तू ही बता...

क्यूँ, न हम-तुम : बर्फी

क्यूँ, न हम-तुम
चले टेढ़े-मेढ़े से रास्तों पे नंगे पाँव रे
चल, भटक ले ना बावरे
क्यूँ, न हम तुम
फिरे जाके अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल, भटक ले ना बावरे
इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए, छुपे हुए
है क्या ख़याल बावरे

क्यूँ, न हम तुम
चले ज़िन्दगी के नशे में ही धुत सरफिरे
चल, भटक ले ना बावरे

क्यूँ, न हम तुम
तलाशें बगीचों में फुरसत भरी छाँव में
चल भटक ले ना बावरे
इन गुनगुनाती फिजाओं में
इन सरसराती हवाओं में
टुकुर-टुकुर यूँ देखे क्या
क्या तेरा हाल बावरे

ना लफ्ज़ खर्च करना तुम
ना लफ्ज़ खर्च हम करेंगे
नज़र के कंकड़ों से
खामोशियों की खिड़कियाँ यूँ तोड़ेंगे
मिला के मस्त बात फिर करेंगे
ना हर्फ़ खर्च करना तुम
ना हर्फ़ खर्च हम करेंगे
नज़र की सियाही से लिखेंगे
तुझे हज़ार चिट्ठियाँ ख़ामोशी झिडकियां
तेरे पते पे भेज देंगे

सुन, खनखनाती है ज़िन्दगी
ले, हमें बुलाती है ज़िन्दगी
जो करना है वो आज कर
ना इसको टाल बावरे
क्यूँ, न हम तुम...

तरकीबें कितनी है तरकीबें : बेंड बाजा बारात



तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें
सिर पे मालिश के जैसे हैं मंसूबे हर दिल के
उलज़े बालों से लेके रास्ते हैं मंज़िल के
ज़ाबों में रख ले यारा, कंघी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें

हम कल से कल निपटेंगे, जो होगा देख लेंगे
हम तस से मास ना होंगे जो होगा देख लेंगे
ठंडे पड़े जो हौंसले सेक लेंगे (सेक लेंगे)
हो हो चड़ते सूरज को चूके सेक लेंगे
हो टेन्षन वेनसीओं क्या है बस माथे पेपर होते हैं
बेपरवाह मुसकनो से ही मसले हाल होते हैं
आज़मा ले आज़मा ले, चांगी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें, तरकीबें

सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें

बचपन से गयाँ सुनते है, मॅट समझो लाइफ इस ईज़ी
इतनी भी क्या है जल्दी, तोड़ा सा टके इट ईज़ी
माना फ्यूचर से उम्मीदें तो लगी हैं
हो क्यों ना जिएं जो आज में ज़िंदगी है
हो मुश्किल के धब्बों को जाम के मेहनत से धो लेंगे
कमजोशी कैसी भैया हम सारे नाल खोलेंगे
आज़मा ले आज़मा ले टंकी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने है, अतरंगी तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें अपनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें.

आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा : बेंड बाजा बारात



नमकीन सी बात है, हर नयी सी बात में
तेरी खुश
बू चल रही, है जो मेरे साथ में
हल्का हल्का रंग बीते कल का
गहरा गहरा कल हो जाएगा
हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा

बेशुमार रातें, बेहिसाब बातें
पास आते आते गुम हो जाती है
बेखुदी में ढल के, बेकली में जल के
सौ हज़ारे यादें नाम हो जाती है
फीका फीका पल बीते कल का
महका महका कल हो जाएगा
हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा

आधा इश्क़ ...

इंतेज़ार सा है, इंतेहाँ सा है
इतमेनान सा है, क्या है ना जाने
इतरा रही है, इतना हुई है
इंतेः हुई है कैसे ना जाने
छलका छलका, पल बीते कल का
तेहरा तेहरा, कल हो जाएगा
हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा
आधा इश्क़, आधा है, आधा हो जाएगा
कदमों से मीलों का वादा हो जाएगा

आधा इश्क़.....

दम दम दम मस्त है : बेंड बाजा बारात



इश्क़ तो मस्त है, इश्क़ तो मस्त है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
तेरी धुन में दिल है बंजारा
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
तेरी धुन में दिल है बंजारा

मुटेयारा पे वारा, घर जायदाद सब हारा
मुटेयारा पे वारा, घर जायदाद सब हारा
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
ख्हाम्खा दीवाना है यह

दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
काहे चंदा मेरे यारा
मैं तन्हा एक तारा
दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है

दम दम दम ...

इश्क़ है

इश्क़ तालतूम, इश्क़ बवंडर
इश्क़ दी गलियों में गहरा समंदर
हो इश्क़ तालतूम, इश्क़ बवंडर
इश्क़ दी गलियों में गहरा समंदर
आवारा नाकारा तार डूब डूब बेचारा
आवारा नाकारा तार डूब डूब बेचारा
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
ख्हाम्खा दीवाना है यह
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम ...

झुक जाइए प्यार पर झुक जाइए
हार कर झुक जाइए, प्यार कर
झुक जाइए प्यार पर झुक जाइए
हार कर झुक जाइए, प्यार कर

इश्क़ में कर के, रब से यारी
दिल है भूला वही दुनिया-डारी
इश्क़ में कर के, रब से यारी
दिल है भूला वही दुनिया-डारी
जन्नत से भी प्यारा याराँ दा चौक चौबारा
जन्नत से भी प्यारा याराँ दा चौक चौबारा
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
पर माने ना माने ना मॅन मॅन के
ख्हाम्खा दीवाना है यह
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है
काहे चंदा मेरे यारा
मैं तन्हा एक तारा
दम दम दम मस्त है
कैसी यह जस्ट है

झुक जाइए, झुक जाइए ..

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी गों : बैंड बाजा बरात


बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी तुग्गी
गोलक छड
 के ग्रूव पकड़ लाई, मोवत फुक्की फुक्की
के महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
सब कर्दे बुककी बुककी, के महफ़िल ता सज्जदी
आँगन में बुककी बुककी, के महफ़िल ता सज्जदी
 



बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी गोंद
दूल्हे का ताया ट्विस्ट करे, वाइब्रट हो मोटी तोंद
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी खजूर
दुल्हन की ताई बोल्ड बड़ी, चॅलेंज करे मंज़ूर
के महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे ताया-ताई, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे ताया-ताई, के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी ज़ेवर
पान छुपाये नॉटी नॉटी ज़ह दुल्हन के देवर
दुल्हन के देवर (आजा), दुल्हन के देवर (कम ओन)
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी डाली
देख के उनको नाक सिकोडे जो दूल्हे की साली
महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे देवर-साली, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे देवर-साली, के महफ़िल ता सज्जदी

मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
शावा शावा शावा नाच ले वे
मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
बाली कुडियां दी कानू की उमर लिस्कावे
मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
शावा शावा शावा नाच ले वे
मूव योर बॉडी, कम ओन नाच ले वे
राती शगना दी आई यारा देख लाई नज़ारे वे

बारी बरसी खटन गया सी सबर ज़रा सा कीजे
टर्न द टेबल, बेस बना चल जल्दी मूव इट डीजे
के महफ़िल ता सज्जदी, हिप होप दा चस्का लीजे
के महफ़िल ता सज्जदी, जब नाच नचावे डीजे
के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी चाबी
देख शेकिरा जैसे ठुमके ले दूल्हे की भाबी
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदा पिज़्ज़ा
स्टाइल में देसी डिस्को करता वे दुल्हन का जीजा
महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे जीजा-भाबी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे जीजा-भाबी, के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदा मक्को
दुल्हन की मम्मी भूल के गिदा अब के छेड़े टॅंगो
दुल्हन की मम्मी (आजा), दुल्हन की मम्मी (कम ओन)
बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी गडी
टू फॉर टॅंगो करने आए लो दूल्हे के डॅडी
महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे मम्मी-डॅडी, के महफ़िल ता सज्जदी
जे नचे मम्मी-डॅडी, के महफ़िल ता सज्जदी

बारी बरसी खटन गया सी खट के लेनदी तुग्गी
गोलक छड के ग्रूव पकड़ लाई, मोवत फुक्की फुक्की
के महफ़िल ता सज्जदी, के महफ़िल ता सज्जदी
सब कर्दे बुककी बुककी, के महफ़िल ता सज्जदी
सब कर्दे बुककी बुककी .. के महफ़िल ता सज्जदी

सब की होगी वा भी वा, नहीं किसी की टुक डुक डू
सब की होगी वा भी वा, नहीं किसी की टुक डुक डू
बन्नो बन्नो बीच नदी दी हाए
बन्नो बन्नो बीच नदी दी गडी होई शुरू
सब की होगी वा भी वा, नहीं किसी की टुक डुक डू 

चाहत  : ब्लड मनी



चाहत  

मैं तो बस तेरी  चाहत  में
चाहूं  रहना  सदा
मैं  तो  बस  तेरी  कुर्बत  में
चाहूं  रहना  सदा
साया  भी  तेरा  मैं  होने  ना  दूं  जुदा
मैंने  तय  कर  लिया

तेरे  इश्क  पे , तेरे  वक़्त  पे
बस  हक  है  इक  मेरा
तेरी  रूह  पे , तेरे  जिस्म  पे
बस  हक  है  इक  मेरा
बस  हक  है  इक  मेरा
बस  हक  है  इक  मेरा

यादों  में  तुझको  रखूं
बातें  भी  तेरी  करून
इतना  दीवाना  हूँ  तेरा
हो  हो  रातों  में जागा  करून
दिन  भर  भटकता  रहूँ
मैं  तो  यहाँ  से  बस  वहाँ

तेरे  इश्क  पे , तेरे  वक़्त  पे
बस  हक  है  इक  मेरा
तेरी  रूह  पे , तेरे  जिस्म  पे
बस  हक  है  इक  मेरा 
बस  हक  है  इक  मेरा  
बस  हक  है  इक  मेरा  

मैं  तो  बस  तेरी  चाहत  में
चाहूं  रहना  सदा
मैं  तो  बस  तेरी  कुर्बत  में
चाहूं  रहना  सदा
साया  भी  तेरा  मैं  होने  ना  दूं  जुदा
मैंने  तय  कर  लिया 



ब्रेथलेस : (शंकर महादेवन)

कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था
जैसे मेरी सारी दुनिया मैं गीतों की रुत
और रंगों की बरखा है
खुशबु की आंधी है
महकी हुई सी अब सारी फिजायें हैं
बहकी हुई सी अब सारी हवाएं हैं
खोयी हुई सी अब सारी दिशाएँ हैं
बदली हुई सी अब सारी अदाएं हैं
जागी उमंगें हैं
धड़क रहा है दिल
साँसों में तूफ़ान हैं, होठों पे नगमे हैं
आखों में सपने हैं,
सपनों में बीते हुए सारे वो सारे लम्हे हैं

जब कोई आया था, नज़रों पे छाया था
दिल मैं समाया था, कैसे मैं बताऊँ तुम्हें
कैसा उसे पाया था,
प्यारे से चेहरे पे बिखरी जो जुल्फें तो ऐसा लगता था
जैसे कोहरे के पीछे इक ओस मैं धुला हुआ फूल खिला है
जैसे बादल में एक चाँद छुपा है और झाँक रहा है
जैसे रात के परदे में एक सवेरा है रोशन रोशन
आखों में सपनों का सागर
जिसमें प्रेम सितारों की चादर जैसे झलक रही है
लहरों लहरों बात करे तो जैसे मोती बरसे
जैसे कहीं चांदी की पायल गूंजे
जैसे कहीं शीशे के जाम गिरे और छन से टूटे
जैसे कोई छिप के सितार बजाये
जैसे कोई चांदनी रात में गाए
जैसे कोई हौले से पास बुलाये

कैसी मीठी बातें थी वो
कैसी मुलाकातें थी वो
जब मैंने जाना था
नज़रों से कैसे पिघलते हैं दिल
और
आरजू पाती है कैसे मंजिल
और
कैसे उतरता है चाँद जमीन पर
कैसे कभी लगता है स्वर्ग अगर है
तो बस है यहीं पर

उसने बताया मुझे, और समझाया मुझे
हम जो मिले हैं, हमें ऐसे ही मिलना था
गुल जो खिले हैं, उन्हें ऐसे ही खिलना था
जन्मों के बंधन, जन्मों के रिश्ते हैं
जब भी हम जन्मे तो हम यूँ ही मिलते हैं
कानों में मेरे जैसे, शहद से घुलने लगे
ख़्वाबों के दर जैसे आखों मैं खुलने लगे
ख़्वाबों की दुनिया भी कितनी हसीं
और
कैसी रंगीन थी ख़्वाबों की दुनिया
जो कहने को थी पर कहीं भी नहीं थी
ख्वाब जो टूटे मेरे, आँख जो खुली मेरी
होश जो आया मुझे
मैंने देखा मैंने जाना
वो जो कभी आया था, नज़रों पे छाया था
दिल मैं समाया था, जा भी चूका है
और दिल मेरा अब तनहा तनहा
न तो कोई अरमान है, न कोई तमन्ना है
और न कोई सपना है
अब जो मेरे दिन और अब जो मेरी रातें हैं
उनमें सिर्फ आँसू हैं
उनमें सिफ दर्द की रंज की बातें हैं
और फरियादें हैं
मेरा अब कोई नहीं 
मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं
मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं
मैं हूँ और खोये हुए प्यार की यादें हैं

I love you : बॉडीगार्ड


दिल का ये क्या राज़ है
जाने क्या कर गए
जैसे अंधेरो मे तुम चांदनी भर गए.
दिल का ये क्या राज़ है
जाने क्या कर गए
जैसे अंधेरो मे तुम चांदनी भर गए.
करे चाँद तारो को मशहूर इतना क्यों
कम्बख्क्त इनसे भी खूबसूरत है तू.
I Love you.
तू रु रु, तू रु रु...
yeah yeah yeah...
I love you
तू रु रु yeah yeah yeah...
I love you hoo ooo..

दिन भर करे बातें हम
फिर भी लगे बातें अधूरी आजकल.
मन की देहलीजों पे कोई आये ना
बस तुम ज़रूरी आजकल.
अभ्र मैं हूँ, तू आसमान है.
पास है तू, पर कहाँ है.
जिद्द मेरी तू नहीं, मेरी आदत है तू.
I love you...

कभी कभी मैं खुदसे हूँ ये पूछता
मैं तेरे काबिल भी हूँ क्या.
इतना तो मुझे है मालूम
मिलके तुझे बेहतर मैं इंसान बन गया.
थोडा थोडा तुझसे सिखा, प्यार करने का तरीका.
दिल के खुदा की मुझपे इनायत है तू.
I love you.... I love you....

दिल का ये क्या राज़ है
जाने क्या कर गए
जैसे अंधेरो मे तुम चांदनी भर गए.
करे चाँद तारो को मशहूर इतना क्यों
कम्बख्क्त इनसे भी खूबसूरत है तू.
I love you.... I love you....
I love you.... I love you....
I love you
Google Analytics Alternative